💐💐💐💐💐💐

परित्राणाय साधुनांम विनाशाय च दुष्कृताम, धर्मसंस्थापनार्थाय संभवामि युगे युगे,
🐚🐚🐚🐚🐚🐚
यह अपराध मुक्त समाज और महिला सुरक्षा के महानायक का महान जन्मोत्सव है। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
आज सारा देश कृष्ण भक्ति की दीवानगी से सराबोर है। और सारे मंदिर दुल्हन की तरह सजाये गए है। हर माँ यही कल्पना करती है कान्हा जैसा पुत्र की प्राप्ति हो।
मित्रों में आज कुछ नहीं कहना चाहता था लेकिन श्री कृष्ण जी की प्रेरणा से कहना पड़ रहा है कि आज सारी दुनिया कान्हा का जन्मदिन हर्षोल्लास से मना रही है लेकिन उनके अवतार लेने के मकसद को भूल गए है। श्याम जी ने बचपन में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को नशे से दूर रखने के लिए सबको अपने साथ रखा, अपराध को रोकने के लिए बड़े बड़े अपराधियों का विनाश किया, जरासन्द जैसे अपराधी के चंगुल से 16000 से ज्यादा महिलाओं को आज़ाद कराया। भरी सभा में एक अबला नारी को वस्त्रहीन करने के प्रयास को असफल किया।
मेरा निवेदन है कि कृष्ण जन्मोत्सव पर आज संकल्प करे की उनके अवतार लेने के उद्देश्य को हम याद रखेंगे और अपराध मुक्त समाज के लिए जितना हमसे हो सकता है सहयोग करेंगे।
तभी श्याम जी की भक्ति सफल होगी।
शिवा तोमर-9582249616
अपराध मुक्त अभियान