रविवार, 9 जनवरी 2022
युपी की जनता से निवेदन
देश के पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा हो चुकि है । सभी राजनैतिक दल अपनी अपनी साठ गांठ में लग गये हैं। बात करें युपी की तो सभ को जानकारी है कि अगर हम वंशवाद जातिवाद सम्प्रदायवाद को छोङकर विकास अपराध पर नियंत्रण, महिला सुरक्षा, रोजगार की बात करें तो भाजपा का कोई तोङ नही है। लेकिन योगी जी के विजय रथ को रोकने के लिए जिनके बाप दादाओं का गठबंधन नही हुआ आज अखिलेश और जयंत एक जुट होकर चुनावों में उतरकर अपनी साख बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन जिस तरह से 2017 से उत्तर प्रदेश में न कोई जातिय न साम्प्रदायिक दंगा हुआ, अपराध पर नियंत्रण की बात करें गांव से लेकर बङे शहरों तक सभी को जानकारी है कि किस तरह से आज बङे बङे अपराधी सरकार के सामने समर्पण कर चुके हैं अपराध छोङने का संक्लप ले चुके हैं । आज उत्तर प्रदेश में लोग निर्भय होकर निडर होकर रह रहे हैं इससे ज्यादा क्या विकास हो सकता है। जी खास बात क्या है कि उनको अपना वंश नही बढाना सम्पुर्ण उत्तर प्रदेश ही उनका है ।
उत्तर प्रदेश की जनता को हर बिंदु से सोच समझ कर मतदान करना चाहिए । अगर जनता ने जाति धर्म सम्प्रदाय के देखकर अपने नेता का चुनाव किया तो प्रदेश के हीत में नही होगा।
जय श्री राम
सदस्यता लें
संदेश (Atom)