मां .................मां शब्द्ध में ही कितना प्रेम, रस, करूणा और ममता सी झलकती है ! कितना भी व्याकुल हो कितना भी दुखी हो व्यक्ति, एक बार आंख बंद करके लम्बा सांस लो और मां बोले तो देखो कितना अच्छा लगता है कितना हल्का से होता है मन.....
यही कारण है जब भी कोई ज्यादा दुख आता है तो मुंह से अनायास ही निकलता है
मां.........................................
किसी के समक्ष भी यह एक अक्षर लिखा आ जाये तो आंखो के सामने वही मां के दृष्य घुमने लगते हैं ! कितना दुख उठाती है ! कितना कष्ट सहती है ! खुद रातों का जागकर बच्चों की नींद की चिंता करती है !
एक बार बहुत दिनों की बात हो गयी जब में 7 या 8 साल का था ! बहुत बीमार पङ गया ! डाक्टर दवाई दे रहे थे, लेकिन पता नही क्यों ?? कुछ आराम नही लग रहा था ! रात को तेज वुखार और मैं रोता जा रहा था ! पिताजी भी चुप कराने में लगे थे लेकिन
उन्होने सोचा की कहीं ऊपरी हवा का कोई चक्कर तो नही है ! किसी से झाङा फुंकी कराकर भी लाये लेकिन कोई आराम नही !
पिताजी गुस्से में कहने लगे, इसने सारे घर को सिर पर उठा रखा है इसके कारण सारा घर परेशान है उठाकर बहार फैंक दो ! यह होते ही क्यों नही मर गया था ??
यह पिछले जन्म का कोई हमारा दुष्मन है ! जो हम सबकी नींद उङा दी है !
गुस्से में ना जाने क्या क्या कह रहे थे ????
लेकिन मेरी मम्मी मुझे गोद में छाती से लगाकर रोये जा रही थी ! आज भी मुझे वह पल ऐसे याद है जैसे कल ही हुआ हो !
पिताजी तो दुसरी जगह जाकर सो गये ! लेकिन मम्मी रात भर मेरे सिर पर ठंडे पानी की पट्टी रखती रही ! सारी रात जागकर मुझे सुलाने की कोशीश करती रही !
खुद कुछ नही खाया मुझे चाय में रोटी भीगोकर खिलायी !
आज में याद करता हुं उस बात को तो आंखे आंसुओं से भर आती हैं !
बुखार तेज था जो थोङा सा खाया वो ही उल्टा आ गया!
उल्टी आयी तो मम्मी के पास कोई कपङा नही था, अपनी साङी के आंचल से ही मेरा मुंह पोंछ दिया !
पांच रूपये मेरे ऊपर से ऊतारकर मंदिर में रखे, और भगवान से कहा की मेरे बेटे की रक्षा करो प्रभु ! अपने सुख की अपने आराम की अपनी नींद की चिंता नही की चिंता की तो अपने बेटे की बस...............
यह तो मैं अपनी बात रहा हुं ऐसा नही है कि मेरी ही मां ने यह सब किया है ! हर मां ऐसे ही करती है अपने बच्चे की खातिर सब कुछ त्याग देती है !
एक हमारे इधर कहावत है बनी की बहन बिगङी की मां .....
दोस्तों जितने भी रिस्ते नाते हैं, जब भी बुरा समय आता है, सब भुल जाते हैं ! लेकिन मां तो उसका बच्चा चाहे कैसी भी हालात में हो उसे प्यार ही करती है ! उसकी लम्बी उम्र की दुआ ही मांगती है ! उसका कल्याण चाहती है !
इस दुनिया में हमारा कुछ भी वजुद नही है ! हमें इस धरती पर लाने वाली मां ही है !हम किसी को 100 रूपये दे देते हैं तो कितनी बार एहसान जता देते हैं ! और मां हमें अपने रक्त से सिंचकर ही बङा करती है ! जब तक बच्चा गर्भ में रहता है मां अपने सारे स्वाद छोङ देती है वो ही खाती है जो बच्चे के लिए अच्छा हो चलने फिरने के लिए भी लाचार हो जाती है कितना कष्ट कितनी पीङा सहती है ! मैं किसी एक की व्यक्ति की बात नही कर रहा ! सभी के लिए कह रहा हुं ! अगर हम लोग अपने शरीर की खाल भी बनवा कर मां की जुती बनवां दे तो भी हम मां के कर्ज से मुक्त नही हो सकते !
बङा दुख होता है मुझे ! बहुत रोना आता है ! जब देखता हुं की आजकल के बच्चे मां बाप को किस तरह दुखी करते हैं ! यहां तक की मार भी देते हैं ! घर से निकाल देते हैं ! अभी की घटना है ! एक लङके ने अपनी विधवा मां को मर्त घोषित करके घर से निकाल दिया वो बेचारी दर दर की ठोकरें खा रही हैं !
अरे नादान लोभ भ्रष्ट मानव चार पांच बच्चों को अपने हाथों से निवाला खिला खिलाकर पाल पोसकर बङा कर देती है मां ! तो क्या हम बेटे इस लायक भी नहीं हैं की मां को अपने हाथ से निवाले की खिलाने की बात नही कर रहा प्रेम से दो वक्त का खाना दे सके उसकी खैर खबर ले सकें !
मां तो मरते दम तक अपने बच्चे की जान की रक्षा करती है ! उसकी सलामती चाहती है ! थोङे दिनों पहले की बात है ! एक घर में आग लग गयी थी ! पुरा परिवार अंदर था ! आग ने सबको इतनी बुरी तरह से सबको अपनी चपेट में ले लिया की कोई भी बहार ना जा सका ! सब अंदर ही जलने लगे ! तो मां की गोद में उसका दो एक साल का बेटा था ! मां ने अपनी जान की परवाह नही की, और अपने लाल की जान बचाने के लिए खिङकी से बहार फैंक दिया था !
हर मां अपने बच्चे को इतना ही प्यार करती है ! अपनी जान दे सकती है ! स्वयं कष्ट उठा लेगी यातनाएं सह लेगी ! लेकिन कभी भी ये नही चाहती की उसका बच्चा दुखी हो बैचेन हो ! दोस्तों मेरा आपसे बस इतना अनुरोध है, की जिसने इतने कष्ट उठाकर हमें जवान किया इस लायक बनाया कि अपने पैरो पर चल सके ! सबको याद होगा की बच्चा कितनी बार गिरता है ! मां भागकर ये भी नही देखती की सिर से पल्लु गिर गया या चुल्हे पर रोटी जल रही है ! उसको कुछ नही दिखाई देता बस अपने बच्चे की चीख सुनकर पागल हो जाती है ! क्या कभी उस मां ने इस बात की कल्पना की होगी की आज जिसके थोङे से रोने पर तेरे आंसु बह जाते हैं वो तेरे लिए क्या करेंगे मां तो ऐसी होती है !
कितनी भी तपती धुंप हो
या हों लु के थपेङे ……..
अपने आंचल में छुपा लेती है
एक ममता भरा चुंबन देती गाल पर
सारी पीङा हर लेती है............
एक ना आंसु बहे मेरे लाल का
उससे पहले ही आंसु बहा लेती है
हाथ जोङकर प्रार्थना करता हुं, की कभी भी मां को नही भुलना ! अरे नादान दोस्तों कृष्ण भगवान से बङे तो नही हैं हम लोग ! एक बार यसोदा मैया उनसे थोङी नाराज हो गयी थी तो भगवान के भी आंसु निकल आये थे ! लेकिन हम कितने कठोर हो गये है ! की अपनी मां के आंसुओं को भी देखकर नही पिंघलते ! जिस बेटे की मां खुश नही होती उसे नरक में भी जगह नही मिलती !
होते हैं बदनशीब जो भुल जाते हैं
उसे
जिसने खुद कष्ट उठाये
पीङा सही रात भर जागती रही
एक आवाज सुनकर अपने लाल की
नींद उङ जाती थी
शरद रात गीला बिस्तर
लेकिन बच्चे को सुखे में सुलाती थी
जीवन में मिल जाती है हर चीज
बस मां नही मिल पाती है
दोस्तों मैं लिख तो रहा हुं ! लेकिन क्या लिखुं मां की खुबियां मुझे तो कुछ समझ नही आता ! मैं तो भगवान से एक ही हुआ करता हुं की चाहे मुझे कैसी भी हालात में रखो बस आप और मेरी मां का प्रेम मिलता रहे ! आज भी मुझे वही याद रहता है जब खेत में गरमीं की तेज चिलचिलाती धुंप और मम्मी पिताजी खेत में काम करते थे ! और आते समय जब गरमीं और धुंप से मैं व्याकुल हो जाता था ! तो मम्मीजी मेरे सिर पर अपनी साङी का पल्लु ढक देती थी ! उस आंचल में ना कोई पंखा होता ना कोई कुलर फिर भी चिलचिलाती धुंप और गरमीं से कितनी राहत मिलती थी !
आज मेरे पास भगवान के दिया सब कुछ है बस वह आंचल सिर पर नही है ! यही कारण है कि थोङी सी परेशानी में व्याकुल हो जाता हुं बैचेन हो जाता हुं !
जब कभी अब भी घर पर जाता हुं, तो मां स्नेह प्रेम और ममता से सिर पर हाथ रखती है तो ऐसा लगता है जैसे सारे जहां की खुशीयां मेरे ही पास हैं !
सारी दुनिया में भागता रहा
ढुंढता रहा उस आंचल की छांव को
लेकिन
नही मिल सका
नही मिल सका
नही मिल सका
लिख रहा हुं
रो रहा हुं
उस आंचल के पाने को
लेना पङेगा नया जन्म
जय श्री कृष्णा
शिवा तोमर 09210650915
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें